Satwas Ki News: किसान की बेटी हर्षिता जाट का हुआ आईआईटी में सिलेक्शन

प्रदीप साहू, Satwas Ki News: क्षेत्र के सतवास तहसील के ग्राम धांसड़ के किसान गंभीर जाट की बेटी हर्षिता जाट ने आईआईटी में चयन के लिए होने वाली परीक्षा जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त की है अब हर्षिता आईआईटी भुवनेश्वर उड़ीसा में बी टेक की पढ़ाई करेंगी।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा को हर्षिता ने 12वी कक्षा के साथ पहले ही प्रयास में पास कर लिया। हर्षिता ने समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। क्षेत्र व समाज के वरिष्ठ जनों ने हर्षित को बधाई दी।

Leave a Reply